विस्फोट : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से मची भगदड़, करीब 8 की मौत
⚫ धमाके की तेज आवाज से इलाके में मचा हड़कंप
⚫ फैक्ट्री की छत गिरने से 10 से 12 दबे
⚫ राहत एवं बचाव कार्य में बचाया लोगों को
⚫ हालात काबू में लाने के लिए सुरक्षा बल तैनात
हरमुद्दा
भंडारा, 24 जनवरी। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में 8 कर्मचारी की मौत हो गई है। 10 से 12 के घायल होने की सूचना है। इसमें से सात की हालत गंभीर है।
यह ब्लास्ट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ, जहां हथियारों और अन्य सैन्य उपकरण बनाए जाते हैं। विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में भारी नुकसान हुआ है। इधर-उधर भारी सामान के टुकड़े बिखरे पड़े मिले हैं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सुरक्षा बल तैनात
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट के कारण काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है। हालात काबू में लाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है।
छत गिरने से दबे 12 लोग
धमाके के बाद कारखाने की छत गिर गई थी, जिसको जेसीबी की मदद से हटा रहे हैं। मलबे में कुल 12 लोगों के दबे होने की सूचना है। 2 लोगों को बाहर निकालकर बचा लिया है।
पुलिस एवं प्रशासन मौके पर
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्यों में शामिल है। चिकित्सा सहायता के लिए टीमों को भी तैयार रखा है।
बचाव अभियान तेज
भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि आयुध कारखाने जवाहर नगर भंडारा में विस्फोट हुआ है। जानकारी मिलने के तुरंद बाद ही मौके पर दमकल और एंबुलेंस पहुंच गई। बचाव अभियान को तेज कर दिया है।