साहित्य सरोकार :  प्रथम पुण्यतिथि पर जलज जी के गीतों की होगी संगीतमयी प्रस्तुति

⚫‘जलज’ स्मृति आयोजन 16 फरवरी को

⚫ गीतों की अनुनाद संस्था के कलाकारों द्वारा स्वरबद्ध प्रस्तुति

हरमुद्दा
रतलाम, 29 जनवरी। साहित्य जगत में रतलाम को ख्याति दिलवाने वाले देश के वरिष्ठ भाषाविद, साहित्यकार स्व. डॉ. जयकुमार ‘जलज’ की प्रथम पुण्यतिथि पर राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के संयोजन में 16 फरवरी, रविवार को स्मृति सभा और जलज जी के गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति का आयोजन होगा।


यह जानकारी देते हुए संस्था के जिला संयोजक नरेन्द्रसिंह डोडिया ने बताया कि आयोजन राजेन्द्र नगर स्थित आई एम ए हाल में दोपहर 3 बजे होगा। यह आयोजन वनमाली सृजन केन्द्र जिला इकाई रतलाम, अनुनाद संस्था एवं जलज साहब के विद्यार्थियों, स्नेहीजनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में जलज साहब के जीवन से जुड़े संस्मरणों को साझा किया जाएगा तथा जलज साहब की कविताओं और गीतों की अनुनाद संस्था के कलाकारों द्वारा स्वरबद्ध प्रस्तुति दी जाएगी।

आग्रह सहभागिता करने का

राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह पॅंवार, वनमाली सृजन केन्द्र के अध्यक्ष आशीष दशोत्तर एवं अनुनाद संस्था के अध्यक्ष अजीत जैन ने शहर के साहित्यकारों, कलाविदों एवं प्रबुद्धजनों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर जलज साहब के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *