सामाजिक सरोकार : “श्रीराम भोग सेवा समिति” का नवाचार, बच्चों के मनाएगी जन्मदिन, देगी उपहार

⚫ श्रीराम भोग सेवा समिति के प्रकल्प का 1 वर्ष पूर्ण
⚫ एमआईसी मेंबर विशाल शर्मा की अनुकरणीय पहल
⚫ जन्मदिन वाले बच्चों को दी जाएगी शिक्षण सामग्री
हरमुद्दा
रतलाम 29 जनवरी। श्रीराम भोग सेवा समिति द्वारा 1 वर्ष पूर्ण होने पर एक नई प्रकल्प की शुरुआत की गई है। श्रीराम भोग में प्रतिदिन प्रसाद पाने वाले बालक-बालिकाओं का जन्म दिवस मनाने का नवाचार शुरू किया है। यहां पर न केवल बच्चों की जन्मदिन मनाए जाएंगे, अपितु उन्हें उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री भेंट की जाएगी। अनुकरणीय पहल का श्री गणेश बुधवार को हुआ।

श्रीराम भोग सेवा समिति के व्यवस्थापक एवं एमआईसी सदस्य पार्षद विशाल शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि श्री गंगोरिया उकाला त्रिवेणी रोड पर स्थित मंदिर परिसर में हुए आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय थे। अध्यक्षता सर्राफा व्यापारी स्वरूप शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में मनोज शर्मा मौजूद थे। श्री राम भोग सेवा समिति द्वारा जन्मदिन वाले बालक को उपहार स्वरूप शिक्षा सामग्री दी गई। सभी ने उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया। मुंह मीठा किया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर समिति सदस्य रमेश गोयल, कैलाश भारतीय, अरविंद शर्मा,मुकेश मीणा, विजय सोलंकी, चित्रांशु पालीवाल, गोलू गवली, हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।