दर्दनाक हादसा : बुजुर्ग की बाइक पर लिफ्ट लेकर जा रही शिक्षिका, कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
ग्रामीणों की मदद से दोनों को पहुंचाया अस्पताल
चिकित्सकों ने परीक्षण कर किया मृत घोषित
हरमुद्दा
उज्जैन, 18 मार्च। सोमवार की शाम को घर जल्दी जाने की उम्मीद में शिक्षिका लिफ्ट लेकर बुजुर्ग की बाइक पर बैठ गई। मगर होने को कुछ और ही मंजूर था। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दोनों गंभीर घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात कर चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कनासिया के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुनीता तोमर (48) स्कूल की छुट्टी के बाद ग्राम कनसिया निवासी उमाशंकर वाघेला (73) की बाइक से लिफ्ट लेकर लौट रही थीं। जब वे मक्सी रोड स्थित ताजपुर फंटे के पास पहुंचे, उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में हुए दोनों गंभीर घायल
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिक्षिका के परिजनों को काफी देर बाद मिली खबर
देर शाम तक मृतका के परिजनों का पता नहीं चल सका। घटना के बाद उमाशंकर वाघेला के परिजन तुरंत अस्पताल पहुंच गए, जबकि मृतका सुनीता तोमर के परिजनों का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि सुनीता तलाक शुदा थीं और मक्सी रोड इलाके में अकेली रहती थीं, जबकि उनके पिता विवेकानंद कॉलोनी में रहते हैं। पंवासा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस देर शाम तक मृत महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास करती रही। पोस्टमार्टम रूम के बाहर उमाशंकर वाघेला के परिजन शोक में डूबे नजर आए। पंवासा थाना पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जुटी है।