पीछे मुड़कर नहीं देखें, जरूर मिलेगी मंजिल : कलेक्टर

🔳 युवतियां उत्साह के साथ शामिल हुई प्रशिक्षण में

🔳 पुलिस पदों पर चयन के लिए युवतियों के लिए प्रशिक्षण शुरू

हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। आप सभी जमकर अपनी तैयारी करें।आपको हरसंभव मदद दी जाएगी, पीछे मुड़कर नहीं देखें, मंजिल मिल जाएगी। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने कही। कलेक्टर सोमवार सुबह चयनित युवतियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर युवतियों को संबोधित कर रही थीं।

स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर युवतियां जोश, जुनून, जज्बे और उत्साह के साथ प्रशिक्षण में सम्मिलित हुई। ज्ञातव्य है कि आगामी पुलिस भर्ती में रतलाम शहर तथा जिले की युवतियों को अधिकाधिक रूप से विभिन्न पदों पर भर्ती करवाने के लिए उनके प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया।

मनोबल व आत्मविश्वास रखें मजबूत : एसपी

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने युवतियों से कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। इसलिए अपना मनोबल, अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें। पिछले 10 सालों के पेपर हल करें, नियमित तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी।

कमजोर तबके की है अधिकांश युवतियां

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी की पहल पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों से युवतियों को चिह्नित कर पुलिस भर्ती तैयारी के लिए प्रेरित किया गया है। अधिकांश युवतियां कमजोर तबके की है, इनमें किसी के पिता मजदुर है तो किसी के पिता पान की दुकान पर काम करते है। इनको आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा चिह्नांकित किया गया है।

हर दिन होगा अभ्यास, दी गई इन्हें जिम्मेदारी

IMG_20191202_171214

युवतियों की पुलिस ग्राउंड पर प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक लिखित परीक्षा तैयारी, ट्रेनिंग एवं 8 से 10 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग होगी। इस दौरान पुलिस विभाग के बजरंग माली तथा सौरभ जैन द्वारा लिखित परीक्षा तैयारी करवाई जाएगी। आरआई खिलावनसिंह कवर एवं सुश्री सुमित्रा सोलंकी द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह थे मौजूद

महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव, पर्यवेक्षकगण प्रेरणा तोगड़े, एहतेशाम अंसारी, वनीता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *