ग्रीन-को’ ‘गोल्ड रेटिंग शील्ड’ प्राप्त करने वाला डीजल शेड रतलाम भारतीय रेलवे का प्रथम डीजल शेड

🔳 मंडल रेल प्रबंधक ने किया उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित

हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का डीजल शेड रतलाम ग्रीन-को गोल्ड रेटिंग वाला भारतीय रेलवे का प्रथम डीजल शेड बन गया है। मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने पूरी टीम की सराहना की एवं भविष्य में इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ‘ग्रीन-को’ से संबंधित पैरामीटर्स को प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) रतलाम के निर्देशन में कार्ययोजना बनाने एवं उस पर कार्य करना आरंभ कर दिया था। इस संदर्भ में प्रसाद गनगने- सीआईआई एसोसिएट द्वारा इससे पूर्व दो बार डीजल शेड रतलाम का विजिट किया गया था तथा फाईनल विजिट के दौरान क्या-क्या प्रयास किए जाने बाकी है, उनके बारे में भी निर्देशित किया गया था।

पैनल ने सौंपी हैदराबाद को रिपोर्ट

‘ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम अससेमेंट’ टीम के रुमी. पी. इंजनियर-एवं उनके सहयोगी प्रसाद गनगने- सीआईआई एसोसिएट द्वारा डीजल शेड रतलाम पर अपनी रिपोर्ट ‘ग्रीन-को पैनल-सीआईआई हैदराबाद को सौंपी। ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम अससेमेंट-हैदराबाद द्वारा डीजल शेड रतलाम में ‘ग्रीन-को’ से संबंधित किए गए प्रयासों एवं पैरामीटर्स जैसे उर्जा सक्षमता, पुनर्नविकरणीय उर्जा, जल संरक्षण , हरित गृह गैस, कचरा प्रबंधन, सामग्री संरक्षण आदि के असेसमेंट के बाद ग्रीन-को पैनल–सीआईआई/आईजीबीसी द्वारा ग्रीन-को गोल्ड रेटिंग के लिए डीजल शेड रतलाम को चुना गया।

वहां से लाकर दिया यहां

”ग्रीन कंपनी रेटिंग रिस्टम अससेमेंट’– ग्रीन-को पैनल हैदराबाद द्वारा हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय सेमीनार में डीजल शेड रतलाम को ‘ग्रीन-को’ की गोल्ड रेटिंग शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिसे 2 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजीनियर विनोद कुमार को प्रदान कर उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए पूरी टीम की सराहना की एवं भविष्य में इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) विवेक एसीएमटी (डीजल) अजय कुमार, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) अजय कुमार, वी. सुब्रमण्यम, अमित कुमार, सहायक सामग्री प्रबंधक हिमांशु अग्रवाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *