भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ एकत्र की सहयोग राशि

🔳 नीमच में मनाया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 

हरमुद्दा
नीमच, 7 दिसंबर। देश एवं प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले में भी 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। झण्डा व बेज लगाकर भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग राशि एकत्रित की गई।
झण्डा दिवस पर नीमच में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मन्दसौर एवं भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर अजयसिंह गंगवार एवं अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, एसडीएम एसएल शाक्‍य एवं जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय को झण्डा दिवस पर बेज व झण्डा लगाकर सहयोग राशि एकत्रित की।

IMG_20191207_175048

झण्डा दिवस पर कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को भी झण्डा व बेज लगाकर भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग राशि एकत्रित की गई।

यह थे उपस्थित

इस मौके पर भूत पूर्व सैनिक केप्‍टन आरसी बोरीवाल, वलि मोहम्मद, चतरसिह गेहलोत, नीमच के भूतपूर्व सैनिक सर्वश्री मोहम्मद ईशाक, कमलेश नलवाया, एनएस झाला, एके त्रिपाठी, बृजेशकुमार, गणपतलाल सालवी, जीवन सिंह, धूलसिंह देवडा, शमिम बानो, एवं जमीला खान उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *