प्रधानमंत्री को रहा मलाल नहीं देख पाए सूर्य ग्रहण का अद्भुत हाल

🔳 दिल्ली में रहा सूरज पर बादलों का कब्जा, काफूर हो गया सूर्यग्रहण देखने का जज्बा

🔳 इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को था आंशिक सूर्यग्रहण

हरमुद्दा
गुरुवार 26 दिसंबर। साल के अंतिम सूर्यग्रहण के नजारे देखने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वंचित रह गए। दिल्ली में कोहरा और बादलों के चलते प्रधानमंत्री जी का उत्साह भी काफूर हो गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी को मलाल रहा कि सूर्य ग्रहण का अद्भुत हाल नहीं देख पाए। सूर्य ग्रहण देखने के लिए प्रधानमंत्री जी ने विशेष प्रकार का चश्मा भी लिया और लगाकर आसमान की ओर देखते रहे ताकि बादल छठे और सूर्यग्रहण का नजारा देख सके लेकिन यह मुमकिन नहीं हो सका।

हालांकि बाद में प्रधानमंत्री जी ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सूर्य ग्रहण देखा। पीएम ने अपने ट्विटर अकॉउंट से इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में प्रधानमंत्री कुछ एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं, इसके अलावा उनके पास ग्रहण देखने वाला एक स्पेशल चश्मा भी है।

EMsDd_5UwAAbhQx-2

चैनलों के माध्यम से देशभर में हुए सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे देखकर किया संतोष 

26 दिसंबर गुरुवार को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण देशभर में देखा गया लोगों में सूर्यग्रहण को लेकर काफी उत्साह नजर आया अद्भुत और अलौकिक नजारे को देखने के लिए लोगों ने भांति-भांति के जतन किए। दिल्ली वासियों को टीवी पर सक्रिय विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से देशभर में हुए सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे देखकर संतोष करना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कई भारतीयों की तरह मैं 2019 के सूर्य ग्रहण के बारे में उत्साही वथा। दुर्भाग्य से, मैं बादल के कारण सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।’

मजेदार ट्वीट ट्रोल भी कर रहा है लोग

प्रधानमंत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिनमें वे सूर्य को देखने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। पीएम के इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें मजेदार ट्वीट कर ट्रोल भी कर रहे हैं।

देश के दक्षिणी हिस्से में देखा सूर्य ग्रहण

दिल्लीवासी कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को सुबह बहुप्रतीक्षित सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं देख पाए, लेकिन देश के दक्षिणी हिस्सों में लोगों को यह दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। यह इस साल का तीसरा सूर्य ग्रहण था। इससे पहले इस 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था। तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर सूर्य ग्रहण देखने को मिला और सैकड़ों लोगों ने यह नजारा देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *