बीपीएल परिवार सत्यापन में ढील पोल पर सख्त हुई कलेक्टर

🔳 तत्काल बैठक लेकर शीघ्र काम करने की दी दलों को नसीहत

🔳 दलों में ऐसे भी कर्मचारी जिनको नहीं आता काम काम

🔳 कई कर्मचारियों ने करवाई ड्यूटी निरस्त

हरमुद्दा
रतलाम, 26 दिसंबर। ले में बीपीएल परिवारों का सत्यापन में डिपोल होने पर कलेक्टर रुचिका चौहान सख्त हो गई और तत्काल बैठक लेकर दलों को नसीहत दे डाली कि शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करें अन्यथा जिम्मेदारों पर कड़ी करवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने बैठक में दलों के लोगों से चर्चा में पता चला कि दलों में ऐसे कर्मचारी भी हैं जिन्हें काम करना नहीं आता। मोबाइल चलाना नहीं आता। मोबाइल नहीं है, उन्हें फटकार लगाकर तत्काल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई। कई लोगों ने बताया कि हमें सही पते का पता नहीं मिल रहा है।

लटकी उन पर कार्रवाई की तलवार

कलेक्टर ने सख्ती से निर्देशित किया कि यदि समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया तो संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तलवार भी कलेक्टर ने लटका दी है। जिला खाद्य अधिकारी विवेक सक्सेना भी मौजूद थे।

दलों के लोगों के ऐप मोबाइल में ऐप ही नहीं

मजेदार बात तो यह है कि दोनों में तैनात लोगों के मोबाइल में वह एक ही नहीं थी जिसके माध्यम से उन्हें सत्यापन कार्य करना है। इतनी लापरवाही के चलते सत्यापन कार्य कैसे समय पर पूर्ण होगा।

गंभीर लापरवाही पर अब गया ध्यान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई कर्मचारियों ने तो सत्यापन कार्य से ड्यूटी निरस्त कर वाली और दूसरों को सत्यापन का कार्य सौंप दिया गया जिन्हें कभी प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया था इतनी गंभीर लापरवाही सत्यापन कार्य में महीने भर से चल रही है।

लापरवाही के मुद्दे को “हरमुद्दा” ने उठाया था प्रमुखता से

इस पर कलेक्टर का ध्यान अब गया जबकि “शहर में एक वार्ड के चार नाम, निवासियों को भी नहीं पता क्या है वार्ड का नाम” शीर्षक से 13 दिसंबर को खबर प्रकाशित की थी। सत्यापन कार्य में लापरवाही के मुद्दे को “हरमुद्दा” ने प्रमुखता से उठाया था।

IMG_20191226_213309

मोबाइल में लोड करवाया ऐप

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खाद्य विभाग सत्यापन दलों को बीपीएल परिवारों के नाम, पते, मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं। जिन सत्यापन दलों द्वारा अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड नहीं किया गया है उनके ऐप डाउनलोड करवाए जाएं।

दलों के 70 लोगों को दिया तत्काल प्रशिक्षण

बैठक के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा रतलाम शहर के लगभग 70 दलों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ही विशेष रूप से पुनः प्रशिक्षण दिया।

लापरवाही की हद

🔳 नगर निगम रतलाम क्षेत्र में लक्षित परिवार 24 हजार 302 है।

🔳सत्यापन हेतु 125 दल तैनात

🔳 87 दलों द्वारा एप पर लॉगइन

🔳 38 के मोबाइल पर एप भी नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *