राजस्व अधिकारी राहत के प्रकरण रखे तैयार : कलेक्टर
🔳 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 जनवरी। अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य शासन के आदेशानुसार 25 प्रतिशत राहत राशि वितरण से शेष बचे किसानों के प्रकरण तैयार रखें। आवंटन प्राप्त होते ही राजस्व अधिकारी कोषालय में देयक प्रस्तुत करें।
यह निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर वीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा एवं जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पुजारियों को दें मानदेय
कलेक्टर डॉ. रावत ने राजस्व अधिकारियों को पुजारियों के मानदेय वितरित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि‘‘ योजना डाटा फीडिंग के कार्य, सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों और आरसीएमएस के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियो से सौंपे गए दायित्व को पूरा करने के लिए कहा।