खादी ग्रामोद्योग की 10 दिनी प्रदर्शनी की शुरू

हरमुद्दा
रतलाम 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राज्य शासन द्वारा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनियों की श्रंखला में 31 जनवरी को रतलाम में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।

स्थानीय नेहरू स्टेडियम मार्केट काला घोड़ा के पास शुरू हुई प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों पर विशेष छूट का लाभ आम नागरिकों को दिया जा रहा है। सभी प्रकार के खादी वस्त्रो पर 30 प्रतिशत तक छूट रहेगी एवं विंध्या वैली उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।

IMG_20200131_204003

घरेलू उत्पाद की विशेष श्रृंखला

प्रदर्शनी में उत्तम गुणवत्ता के खादी वस्त्रो की विशेष श्रृंखला उपलब्ध है जिनमें सूती खादी वस्त्र, पोली खादी वस्त्र, खादी सिल्क साड़ियां, खादी कुर्ते, शर्ट, जैकेट, शुद्ध जम्मू कश्मीरी ऊन से बनी शाल, कम्बल, हर्बल प्रोडक्ट, जैविक उत्पाद, शहद तथा अन्य कई ग्रामोद्योग सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है।

इन्होंने की शुरुआत

IMG_20200131_203840

जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, राजेश भरावा ने 10 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा, सुशील नागर, शेरू पठान, राकेश आचार्य, दशरथ भाभर, शंकरलाल मालवीय सेजावता, हारून शाह, ग्रामोद्योग प्रबंधक जगदीश पांडे, सहायक राजेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed