भोपाल में बड़ा हादसा, मौत के मुंह से बचे आईपीएस अधिकारी के साथ परिजन
🔲 बड़ी झील में ड्रेगन बोट पलटने से हुआ हादसा
🔲 सभी ने पहने थे लाइफ जैकेट
🔲 अधिकारियों व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला
हरमुद्दा
भोपाल, 20फरवरी। गुरुवार दोपहर में प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरपीएस अधिकारियों की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के तहत बड़ी झील में बोट पलट गई। गनीमत रही कि तत्काल राहत दल ने सभी अधिकारियों व उनके परिजनों को बचा लिया गया। हादसा तो बड़ा था मगर कोई जनहानि नहीं हुई। बतौर सुरक्षा सभी ने लाइफ जैकेट पहने थे। वरना कुछ भी हो सकता था।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 चल रहा है। अयोजन के दूसरे दिन बोट क्लब में एक ड्रैगन बोट पलट गई। नाव में आईपीएस अधिकारी सवार थे। बोट में सवार मध्यप्रदेश के डीजीपी व अन्य आईपीएस अफसर समेत उनके परिजन बड़ी झील में गिर गए। गनीमत यह रही कि सभी अधिकारियों व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह थे सवार बोट पर
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जो बोट पलटी थी, उसमें डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, आईपीएस अधिकारी राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला, एडीजी विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, आईपीएस अधिकारी के बेटे अपूर्व अरजरिया के अलावा कुछ अन्य अधिकारी व परिजन मौजूद थे। सभी ने सुरक्षा के चलते लाइफ जैकेट पहनी हुई थी।
आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव के दूसरे दिन बोट क्लब में आईपीएस अधिकारी परिवार के साथ वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान ड्रैगन बोट रेस का आयोजन भी किया गया। ड्रैगन बोट झील में तकिया टापू के पास पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गई। बोट पलटने के बाद रेस्क्यू टीम अपनी नाव लेकर पहुंचे और सूझबूझ से सभी लोगों को बचा लिया।