राष्ट्रीय मलखंब एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में शाजापुर जिला ओवर ऑल रहा उपविजेता
हरमुद्दा
शाजापुर, 25 फरवरी। शाजापुर जिले के मलखंब एवं योग के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओवरऑल द्वितीय स्थान अर्जित किया है।
शाजापुर के स्टेडियम परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों का चयन भारतीय मलखंब महासंघ द्वारा 14 जनवरी से 16 जनवरी तक खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत मलखंब जोन प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में आयोजित की गई थी। जिसमें शाजापुर खेल विभाग के अंतर्गत मलखंब का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुंदन कछावा ने 03 स्वर्ण, 04 रजत एवं चंद्रिका मितौला ने 01 स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वही मध्यप्रदेश मलखंब एसोसिएशन के द्वारा 21 से 23 फरवरी 2020 तक उज्जैन में सम्पन्न हुई 32वी, 33वी तथा 36वी मिनी वर्ग बालक-बालिका राज्यस्तरीय मलखंब प्रतियोगिता में शाजापुर जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित प्रतियोगिता में में शाजापुर जिले के 48 खिलाड़ियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को 36 रजत, 02 स्वर्ण एवं 06 कास्य पदक प्राप्त हुए।
उपलब्धियों पर जताया हर्ष
अर्जित उपलब्धियों पर उपसंचालक, खेल और युवा कल्याण शर्मिला मुजाल्दे मलखंब प्रशिक्षक योगेश मालवीय, मनोज वशिष्ठ अन्य स्टॉफ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हर्ष जताया।