फसल उपार्जन के लिए किसान पंजीयन अब 2 मार्च तक
हरमुद्दा
रतलाम, 28 फरवरी। राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि में वृद्धि की गई है। अब आगामी 2 मार्च तक किसान अपना पंजीयन कर सकेंगे। इससे पूर्व गेहूं, चना, सरसों, मसूर के लिए किसान पंजीयन की अवधि 28 फरवरी थी जिसे बढ़ाकर अब 2 मार्च किया गया है।
किसान भाई समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु अपना पंजीयन एमपी किसान ऐप, ई उपार्जन, मोबाइल ऐप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर तथा विगत वर्ष रबी में उपार्जन करने वाली पात्र संस्थाओं के केंद्रों पर भी पंजीयन करवा सकते हैं। किसान को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय करने के लिए अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन नहीं कराने की स्थिति में किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय नहीं कर पाएंगे।