लॉक डाउन : अन्य राज्यों में फंसे जिले के 297 मजदूरों के लिए वहीं करवाई व्यवस्था

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। जिला प्रशासन रतलाम द्वारा लॉक डाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे जिले के मजदूरों के लिए उन्हीं स्थानों पर रहने भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है, जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि जिले के विभिन्न राज्यों में रह रहे 297 मजदूरों के लिए भोजन, ठहरने तथा अन्य व्यवस्थाएं उन स्थानों के प्रशासन से चर्चा करके करवाई गई हैं।

दूरभाष पर चर्चा से व्यवस्थाएं मुकम्मल

कलेक्टर ने बताया कि संयुक्त कलेक्टर एमएल आर्य द्वारा जिले के मजदूरों हेतु उन राज्यों के संबंधित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करके व्यवस्था करवाई जा रही है ताकि वही सुरक्षित रह कर भोजन, पेयजल, ठहरने की सुविधा हो जाए। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर आर्य ने बताया कि आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के कोरनगुंडा में रतलाम जिले के 70 मजदूरों के लिए इंतजाम करवाए गए हैं। इसके अलावा तिरुपति में 85, राजस्थान जैसलमेर के चंदनलाठी में 62, गुजरात के कच्छ के अंजार में 10, कर्नाटक के गुलबर्गा के आदित्य नगर सेडम में 25, गुजरात के भुज में रह रहे 17 तथा राजस्थान जालौर के रानीवाड़ा में रतलाम जिले के 28 मजदूरों के लिए वहां के कलेक्टर, अपर कलेक्टर या नोडल अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क किया जाकर भोजन एवं निवास की व्यवस्थाएं करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *