कोरोना वायरस : इंदौर में और दो की मौत, नहीं थमा रहा मरने वालों का सिलसिला, मध्यप्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 8 पर

🔲 9 दिन में 5 की मौत

🔲 स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव करने वाले गिरफ्तार

हरमुद्दा
गुरुवार, 2 अप्रैल। इंदौर में मरने वालों में दो और कोरोना पॉजिटिव निकले। महामारी से इंदौर में मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इंदौर में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आंकड़ा 8 पर पहुंच गया है। बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इंदौर के एमआर टीबी अस्पताल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती 54 वर्षीय मरीज की भी मौत हो गई। इस बात की पुष्टि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने की है। महिला को शहर के खजराना क्षेत्र से लाकर एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती मरीज मोती तबेला क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी पॉजीटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार सुबह मिली।

तीन गम्भीर : सीएमएचओ

एक दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन जारी कर तीन लोगों के गंभीर होने की जानकारी भी दी थी। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जो लोग पॉजीटिव मिल रहे हैं, उनमें से कई लोग पहले से ही भर्ती हैं जिससे इनके कम्युनिटी में संक्रमण फैलाने के संभावना कम होगी। इंदौर में कोरोना पॉजीटिव पहले मरीज सिलावटपुरा निवासी 65 वर्ष व्यक्ति की मौत 25 मार्च को हुई थी। उसके बाद 30 को राजकुमार कॉलोनी निवासी 41 वर्ष के व्यक्ति की मौत हुई थी। 30 मार्च को धार रोड निवासी 49 वर्ष महिला की मौत हो चुकी है।

बुधवार देर रात को 12 बजे नए पॉजीटिव कैस, संख्या हुई 75

बुधवार देर रात इंदौर में 12 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले थे और इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 75 पहुंच गई है। कल जो पॉजीटिव मिले थे उसमें 8 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव की संख्या के बाद से टोटल लॉक डाउन किया गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों के पथराव में पांच गिरफ्तार

इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना वायरस की जांच करने जब स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंची, तब वहां लोगों ने विरोध किया और डॉक्टरों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे, डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *