गांव-गांव दे रहे हैं गाकर जागरूक का संदेश, वितरित कर रहे सामग्री

🔲 कोरोना में निश्वार्थ भावना से काम कर रहे संजय
मोहित व्यास
खारुआकला, 12 अप्रैल। खारुआकला के संजय भंडारी अपनी कार से गांव-गांव में घूमकर लोगों को कोरोना के खिलाफ समझाइश दे रहे है।
ग्राम पंचायत से मिलकर मास्क वितरित कर रहे है। घर-घर जाकर ग्रामीणों को बता रहे है कि बार-बार हाथ को सेनिटाइज करे। मास्क पहने ग्राम रक्षा समिति के लोगों को चाय- नाश्ता करवा रहे हैं। बाहर घूम रहे लोगों को हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे है कि आप सभी घर मे रहे। अपना ध्यान रखें। गांव का ध्यान रखे। अपनी कार में माइक लगाकर सभी को सूचना दे रहे हैं कि कोरोना वायरस बड़ी खतरनाक बीमारी है। इसका कोई इलाज नहीं है।घर के अंदर रहिए साथ ही कुछ पंक्तिया भी बोल रहे है –
ना सीने पर गोली सहने को बोला है
ना गंगा की धारा में बहने को बोला है
इतना तो कर ही सकते हो ना देश भक्ति के नाते घर में रहने को बोला है
बस इतना सा तो काम है ये भी न हुआ तो तुम खाक कर लोगे कसम से नहीं माने तो खुद के साथ परिवार को बजी राख कर दोगे। बहुत खूबसूरत है ये जिंदगी ये जिलो के बीच यू बे मोत मरो ना हार जाएगा कोरोना प्लीज सरकार जो कहती है वो करोना