वड़ोदरा से आए मंडावल के कृषक को सुखी खांसी चलने पर किया आइसोलेट
🔲 रतलाम भेजी जानकारी
हरमुद्दा
रतलाम/ खारुआकला, 12 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम मंडावल में कृषक तेजपाल गोपाल उम्र 50 वर्ष पिछले दिनों वड़ोदरा से आया। शनिवार को खेत पर कार्य करते हुए उसे सुखी खांसी चलने पर खारुआकला के शासकीय अस्पताल लाए गया, जहां पर इलाज के दौरान आइसोलेट किया गया है।
शासकीय अस्पताल इंचार्ज डॉ. चांदनी ने बताया कि उसे अस्पताल लाए, जब सूखी खांसी चल रही थी तथा गले में हल्का दर्द था। इलाज के बाद उसे रिलीफ हुआ फिर भी उसे आइसोलेट सरकारी अस्पताल में ही किया गया। युवक को मोबाइल हेल्प टीम के इंचार्ज डॉ. मंसूर नागोरी को मंडावल से खबर मिलने पर लेकर आए, डॉ. नागोरी ने बताया कि युवक एक अप्रैल को वड़ोदरा संतरे बेचने गया था तथा 2 अप्रैल को वापस आ गया था। उसको शनिवार को सुखी खांसी चली थी, बुखार नहीं है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में आइसोलेट कर रखा है। यह जानकारी बीएमओ डॉ. देवेंद्र मौर्य को दे दी गई है। मरीज के सैंपल के लिए रतलाम अस्पताल को सूचना दे दी गई है। सैंपल लेने आएंगे, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी