कोरोना वायरस : जिले में अब तक 339 लिए गए सैंपल
हरमुद्दा
शाजापुर, 01 मई। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की संभावना वाले 339 व्यक्तियों के अब तक सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 312 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 294 सैंपल निगेटिव, 06 सेम्पल पॉजीटिव तथा 27 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। और 12 सेम्पल अस्वीकृत हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने बताया कि 6 व्यक्तियों की पॉजीटिव रिपोर्ट प्रकरणों में अब सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से डिस्चार्ज कर होम क्वारेंटाइन किया गया है। इसी तरह जिले में कुल 05 कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं, जिसकी जनसंख्या 16994 है। कन्टेनमेंट क्षेत्र में कुल 34 टीमे कार्य कर रही हैं। इसी तरह जिले में 09 एसएसटी टीम एवं 12 क्यूआरटी टीम कार्य कर रही है। इसी तरह जिले में 524 ग्राम स्तरीय दलों द्वारा 136400 परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। शहरों में भी नगरों में भी घर-घर सर्वेक्षण का कार्य चालू है। विगत 10 दिनों से कोई भी सेम्पल पॉजीटिव नहीं आया है। अंतिम पॉजीटिव रिपोर्ट 18 अप्रैल को मिली थी। समर्थन मूल्य पर किए जा रहे उपार्जन के दौरान भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा रहा है और किसानों की स्क्रीनिंग भी हो रही है।