सकारात्मक साबित हुआ सोमवार, 6 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर द्वार
🔲 4 लोगों का चल रहा है उपचार मेडिकल कॉलेज में
हरमुद्दा
रतलाम, 11 मई। कोरोना संक्रमण के दौर में सोमवार सकारात्मक साबित हुआ। मेडिकल कॉलेज में उपचार करवा रहे पॉजीटिव मरीज की तीनों रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके पश्चात आज भी अपने घर द्वार पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से घर के लिए विदाई दी गई। मेडिकल कॉलेज में आप 4 लोगों का उपचार चल रहा है।
सोमवार दोपहर में कलेक्टर रुचिका चौहान एसपी गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुए मरीजों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें किट भी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जो मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। उसमें दानीपुरा तथा शिवनगर कंटेनमेंट क्षेत्र के हैं। 4 पुरुष और 2 महिला इसमें शामिल है। उनमें वार्ड नंबर 30 जावरा रोड की बकरीदन बी, शिवनगर के जगदीश, रानीपुरा के फारुख खान, जावरा रोड के शाहनवाज, बापू नगर की रुखसार, जावरा रोड के असलम खान शामिल हैं
वे भी स्वस्थ होकर लौटेंगे घर
उल्लेखनीय है कि अब तक 23 लोग पॉजीटिव आए थे, उनमें से 19 लोगों को स्वस्थ करके घर भेजा जा चुका है। अब चार लोग का उपचार चल रहा है। वह भी शीघ्र स्वस्थ होकर घर पहुंचेंगे।
ऐसा लगता है दूसरा जन्म मिला
घर जाने वाली एक महिला ने कहा कि जब पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी, तब मैं काफी डर गई थी। अब क्या होगा वापस घर जाऊंगी या नहीं? लेकिन मेडिकल कॉलेज में उपचार होने के बाद आज मैं स्वस्थ होकर घर जा रही हूं। इसकी मुझे बेहद खुशी है। ऐसा लगता है दूसरा जन्म हुआ है।
माना आभार सभी ने
स्वस्थ होकर घर लौटने से पहले 6 मरीजों ने जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा उपचार मिला है।