रेलवे में आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन व्हाट्सअप पर
🔲 यात्रियों के लिए सुविधा
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली स्पेशल गाड़ियों में आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन वाणिज्यग विभाग में व्हाट्सअप पर लेने की व्यवस्था की जा रही है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 01 जून 2020 से रतलाम मंडल से होकर 12 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।
कोरोनावायरस मद्देनजर की गई यह व्यवस्था
कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए रतलाम मंडल पर आवेदन लेने की कांटेक्ट लेस व्यवस्था की जा रही है। उक्त गाड़ियों जिसमें आपातकालीन कोटा पूर्व से उपलब्ध है। उसमें आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन फार्म जमा करने की व्यवस्था व्हाट्सअप के माध्यम से की जा रही है।
जो भी यात्री आपात स्थिति में यात्रा करना चाहते हैं और वो यात्रा का पूरा विवरण, मोबाइल नम्बर, अपना पता, यात्रा का कारण मोबाइल नम्बर 9752494550 पर व्हाट्सअप करें या पूर्ण रूप से भरे हुए आपातकालीन कोटा फार्म का फोटो व्हाट्सअप करें।
यात्रा से 24 घंटे पहले करना होगा आवेदन
उक्त नम्बर पर यात्री द्वारा आवेदन यात्रा आरंभ समय से 24 घंटें पहले तक भेजना होगा अन्यथा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। सीट का आवंटन प्राथमिकता के अनुसार होगा।