वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लॉक डाउन : भोजन वितरण में निस्वार्थ सहयोग देने वाले कोरोना योद्घाओं का किया सम्मान -

लॉक डाउन : भोजन वितरण में निस्वार्थ सहयोग देने वाले कोरोना योद्घाओं का किया सम्मान

🔲 श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट का आयोजन
हरमुद्दा

रतलाम, 31 मई। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे। इसमें निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कोरोनावायरस सम्मान श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले रविवार को किया गया।

उल्लेखनीय है कि दानदाताओं के सहयोग से असहाय, गरीब मजदुरों और जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा त्रिवेणी तट एवं उसके आसपास के क्षेत्र की गरीब बस्तियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरित किए गए।

इन सभी का किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान

IMG_20200531_210753

इसमें दो माह तक लगातार अपनी निशुल्क सेवा देने वाले हलवाई पुरुषोत्तम पटेल का साफा बांधकर, शाल, श्रीफल एवं कोरोना योद्घा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडव्होकेट प्रकाश मजावदिया, समाजसेवी अनिल झालानी, पत्रकार मोहन व्यास, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट द्वारा किया गया। साथ ही अतिथियों ने भोजन बनाने एवं भोजन के पैकेट वितरण करने वाले निस्वार्थ सहयोगी गंगादेवी बैरागी, गंगादेवी चौहान, प्रमिला जोशी, तारादेवी पांचाल, चेतन शर्मा, राजा राठौड़, अशोक सोनी, मुकेश सोनी, प्रेमचन्द सोनी, घनश्याम भट्ट, सुरेश राठौड़, रोहितसिंह पंवार, अवधनरेश दुबे का सम्मान धर्म का प्रतिक दुपहट्टा पहनाकर एवं कोरोना योद्घा प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया।

पुष्प अर्पित कर किया दीप प्रज्वलन

प्रारंभ में अतिथियों ने परमपूज्य ब्रह्मलीन संत श्री रामचन्द्र डोंगरे जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, हरिश सुरोलिया, रामचन्द्र शर्मा, मनोहर पोरवाल, किशोर मित्तल, मनोज शर्मा, सत्यनारायण पालीवाल, राजेश दवे, नारायण राठौड़, अशोक लाठी आदि उपस्थित थे।

🔲 छाया : मुकेश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *