कोरोना संक्रमित अर्द्ध शतक पार : पांच हुए संक्रमित, एक की मौत

🔲 रतलाम में 2 संक्रमित

🔲 जावरा में तीन

🔲 16 संक्रमित उपचार रत

🔲 चार की अब तक मौत

हरमुद्दा
रतलाम, 6 जून। जिले में एक ही रात में पांच संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक की मौत हो गई है। संक्रमित व्यक्ति दो रतलाम शहर के तथा तीन जावरा के हैं। इस तरह जिले में संक्रमित की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। वहीं 31 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। रतलाम और जावरा में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार पांच पॉजीटीव आए हैं। जानकारी के अनुसार 4 महिला और 1 पुरुष संक्रमित हुए हैं। जावरा के गाड़ीखाना निवासी 44 वर्ष, 23 वर्ष, जावरा के पठान टोली निवासी 50 वर्ष, रतलाम के लोहार रोड निवासी 65 वर्ष एवं
संत रविदास चौक निवासी 19 वर्ष संक्रमित हुए है।

IMG_20200526_185456

पठान टोली जावरा की महिला की मृत्यु

इसमें से 50 वर्षीय महिला निवासी पठान टोली जावरा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई l मृतक महिला 4 जून को रात 11 बजे जावरा से रतलाम मेडिकल कॉलेज मे रेफर की गई थी, जहां रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस एवं डिस इलेक्ट्रोलीमियां होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अन्य 4 पॉजीटिव रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। चारों पॉजीटिव रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है।

दोस्ती का सिलसिला जारी

संत रविदास चौक निवासी 19 वर्षीय पुरुष पूर्व में पाए गए पॉजीटिव रोगी का करीबी मित्र हैं व कांटेक्ट ट्रेसिंग से के आधार पर इनको ऑब्जरवेशन में लिया गया था। क्वॉरेंटाइन के बाद सैंपल लिया जो पॉजीटिव आया है।

सभी के परिजनों को किया क्वॉरेंटाइन

सभी पॉजीटिव पाए गए रोगियों के परिवार वालो को भी क्वारंटाइन किया गया है। आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *