कोरोना वायरस : रतलाम की बुजुर्ग महिला हुई संक्रमित, पूर्व पॉजीटिव की करीबी है महिला

अब तक 154 संक्रमित
स्वस्थ हुए 131
उपचार रत 17
हरमुद्दा
रतलाम, 30 जून। कोरोनावायरस की चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे हैं। चाहे महिला हो, पुरुष हो या बच्चे हो।मंगलवार को सुबह एक बुजुर्ग महिला संक्रमण की शिकार हुई है। जिसका उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ट्रनॉट मशीन से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट में एक 67 वर्षीय महिला लक्ष्मणपुरा निवासी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो पूर्व से पॉजिटिव लक्ष्मणपुरा के मरीज की निकट कांटेक्ट है।
17 उपचार रत
ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण से अब तक 154 महिला, पुरुष एवं बच्चे शिकार हो गए हैं। जिनमें से 131 स्वस्थ हुए हैं। वही 17 का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।