चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के सदस्यों ने किया रक्तदान

🔲 कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लिया जनजागृति का संकल्प

🔲 रक्तदान करने वालों का किया स्मृति चिह्न देकर सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 2 जुलाई। चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के रक्तदान कर अनुकरणीय प्रेरणा दी। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति का संकल्प लिया। रक्तदान करने वालों का मानव सेवा समिति द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

सोसाइटी के चेयरमैन अमित वच्छानी, सचिव अंकित बरमेचा, रितेश नागौरी एवं सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के पश्चात पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने सभी को कोरोना महामारी रोकने के लिए देश हित में मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने का एवं जनजागृति का संकल्प दिलाया।

रक्तदान से हो रहा जीवनदान : मोहन मुरलीवाला

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला ने प्रतिवर्ष किए जा रहे रक्तदान शिविर की सार्थकता पर बताया कि पीड़ित रोगियों के लिए इस प्रकार के रक्तदान से जीवनदान का कार्य कर रहे हैं।

स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

रक्तदान करने वाले रितेश नागोरी, नवरत्न जैन, शगुन बड़जातिया, प्रणिता जैन, मुकेश कटारिया, मेहुल पावेचा एवं अमित शर्मा को मानव सेवा समिति संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, अध्यक्ष श्री मुरलीवाला, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी श्री काकानी एवं डॉक्टर इंदरमल मेहता ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

स्वप्रेरणा से पांचवी बार रक्तदान

IMG_20200702_182346

स्वप्रेरणा से पांचवी बार रक्तदान करने नंदकिशोर चावला, आलोट एवं प्रथम बार रक्तदान करने जावेद अली जावरा से मानव सेवा समिति पहुंचे। समिति अध्यक्ष श्री मुरलीवाला, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेका, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी श्री काकानी एवं डॉ. मेहता ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *