वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नवाचार : रतलाम मंडल यांत्रिक विभाग द्वारा फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर का निर्माण -

नवाचार : रतलाम मंडल यांत्रिक विभाग द्वारा फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर का निर्माण

🔲 लगाया है अन्य स्थानों पर भी

हरमुद्दा
रतलाम, 2 जुलाई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर कोरोना वायरस प्रभाव को देखते हुए यांत्रिक विभाग द्वारा कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है। मंडल कार्यालय रतलाम सहित रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़ लॉबी एवं अन्य रेलवे कार्यालयों में लगाया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि मंडल पर कारोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं जैसे कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों का नियमित रूप से थर्मल स्कैन, मास्क एवं सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में इसकी कोई दवा नहीं होने के कारण सावधानी ही कोराना वायरस से बचाव है।

IMG_20200605_080254

अभिनव नवाचार

इसी कड़ी में यांत्रिक विभाग रतलाम द्वारा एक अभिनव नवाचार करते हुए हैंड्स फ्री फुट ऑपरेडेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है। जिसकी सहायता से बिना स्पर्श किए ही कर्मचारी खुद अपना थर्मल स्कैन कर सकते हैं, जिसकी रीडिंग सामने लगे मीरर में दिखाई देता है। यांत्रिक विभाग द्वारा इस प्रकार के लगभग 10 थर्मल स्कैनर का निर्माण किया गया है। जिसे मंडल कार्यालय रतलाम सहित रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़ लॉबी एवं अन्य रेलवे कार्यालयों में लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *