रस्म अदायगी साबित हुआ शहीदों को स्वरांजलि के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम ” भारतीयम”

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। शहीद हुए सैनिकों को स्वरांजलि के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश शासन के निर्देश पर कार्यक्रम ” भारतीयम” की रस्म अदायगी हुई। रविवार की शाम स्थानीय गुलाब चक्कर में हुए देश भक्ति गीतों की स्तरहीन प्रस्तुति और अव्यवस्था ने उपस्थित लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ किया। IMG_20190303_232334
यूं तो कार्यक्रम शुरू होने का तय समय शाम 6 बजे था। शहीदों के प्रति भाव रखने वाले शहर के भावुक जन आना शुरू हो गए थे। किंतु प्रस्तुति मंच पर तैयारियां ही चल रही थी। बेनर, रंगीन गुब्बारे, लाइट, लगाने का कार्य भी लोगों से इत्मीनान से देखा। इस दरमियान कई परिजन तैयारियां देखकर चले गए।

IMG_20190303_232402
अंधेरे वाले मंच पर पहली प्रस्तुति
6 बजकर 40 मिनट पर जब कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी आए और बैठ गए। तैयारियां बदस्तूर जारी थी। आखिर 6 बजकर 50 मिनट पर ब्रेक डांस की प्रस्तुति हुई। इस समय मंच पर रोशनी नहीं थी, आधा डांस होने के बाद दोनों तरफ से फोकस शुरू हुए। “वन्दे मातरम वन्दे मातरम दुश्मन की औकात नहीं अपनो की गद्दारी” गीत के साथ आदिवासी विकास विभाग की लड़कियों ने कुछ ठीक नृत्य की प्रस्तुति दी। अंकित बोरासी, मोक्षिका जैन, मोहम्मद अय्यूब खान, मनोज जोशी, निलेश जोशी, महक जैन आदि देशभक्ति गीतों प्रस्तुति देने में दाद नहीं बटोर पाए। स्वर कहीं तो साज कहीं थे। तालमेल ही नहीं था। हां संयुक्त कलेक्टर प्रवीण फूलपगारे ने “ऐ मेरे प्यारे वतन” की अच्छी प्रस्तुति दी। संचालन साहित्यकार आशीष दशोत्तर ने किया।
वे उठे और ये बैठे
6 बजे से भाजपा के नेता भी इंतजार कर रहे थे, लेकिन दो तीन प्रस्तुति के बाद कांग्रेस के नेता जब आगे आए तो आगे की पंक्ति में बैठे अधिकारी उठे और वे बैठे। बाकी शहर के कांग्रेसी नेता नदारत थे।
ध्यान देना था भारतीयम पर
उपस्थित आरती, अदिति, मो. इसहाक, अंसार ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि देशभक्ति गीतों पर नृत्य की उम्दा प्रस्तुति होना चाहिए थी। गीतों और नृत्यों का चयन किसी तरह से उचित नहीं था। सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम पर ध्यान देना जरूरी था। शहरवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।
मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
समापन की घोषणा के बाद 7 बजकर 50 मिनट पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एसडीएम राहुल धोटे, एडीएम जीतेंद्र सिंह चौहान, कांग्रेस के राजेश भरावा, शहर काज़ी अहमद अली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरड़िया, प्रेम उपाध्याय, रमेश बदलनी, महेंद्र गादिया, गोविंद काकानी समाजसेवी व शहरवासी हाथों में मोमबत्ती लेकर पुराने कलेक्टोरेट की तरफ गए, जहां पर मोमबत्ती जलाकर भावांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *