उत्कृष्ट सेवाओं के लिए योग चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. शर्मा का अभिनंदन

हरमुद्दा डॉट कॉम

रतलाम।पद्मभूषण श्री भालचन्द्र गरवारे की स्मृति में आयोजित निःशुल्क योग चिकित्सा विज्ञान शिविर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए योग चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. राजेश शर्मा का अभिनंदन किया गया।

एक पखवाड़े के लिए शिविर बढ़ाने पर शिविरार्थियो ने आभार माना। पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद अस्पतालआयुष ग्रामबंजली पर आयोजित समारोह में मनोरोग रिसर्च सेन्टरत्रिवेन्द्रमपुरम (केरल) के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ. ईश्वर दास मुख्य अतिथि थे।

सेवा कार्य अनुकरणीय

डाॅ. दास ने कहा आज के इस भागमभाग भरे जीवन में शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्न रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का केवल योग से ही शरीर को स्वस्थ रखकर सामना किया जा सकता हैै। मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि डाॅ. राजेश शर्मा अपनी दक्ष टीम के साथ समाज को स्वस्थ बनाने के कार्य मे वर्षो से जुटे है। अनुकरणीय है। ऐसे ही सद्प्रयासो से राष्ट्र को स्वस्थ और समृद्ध बनाया जा सकेगा। डाॅ. शर्मा ने योग चिकित्सा विज्ञान के साथ सभी प्रकार चिकित्सा पद्धतियो से समाज को सेहतमंद बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होने बताया शिविर 20 मार्च तक जारी रहेगा। इस अवसर पर ललित दखप्रवीण सोनीराकेश नाहरअनिल कटारीयामहेन्द्र मुणतअभय काबरा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन डाॅ. स्मिता शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *