कोरोना कहर : 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं हर दम
हरमुद्दा
रतलाम, 24 अक्टूबर। भले ही कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले की संख्या कुछ कम हो रही है लेकिन मरने वालों की रफ्तार पर कोई असर नहीं आया है। हर दिन कोई न कोई बुजुर्ग कोरोना वायरस से प्रभावित होकर दम तोड़ रहा है। मौत के आंकड़ों का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक 53 महिला पुरुष अपनी जान गवा बैठे हैं।
जनसंपर्क विभाग के पी आर ओ शकील खान ने बताया कि रतलाम के वरदान नगर निवासी 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 22 अक्टूबर को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु हो गई।
छूट हो रही जानलेवा साबित
अनलॉक 5 के तहत भले ही छूट मिल गई है लेकिन यह छूट जानलेवा साबित हो रही है। आमजन कोरोना की नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। हैंड सेनीटाइज करना और मास्क लगाना लोग भूलते जा रहे हैं। और जो लगा भी रहे हैं वह दाढ़ी पर मास्क लगाकर शान से घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो भूल ही गए।