कला सरोकार : भारत की विराट सांस्कृतिक विविधता से जुड़ने का मौका मिलता है बच्चों को कला उत्सव में
⚫ प्राचार्य सुभाष कुमावत ने कहा
⚫ उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव का हुआ आयोजन
⚫ जिला स्तरीय कला उत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभा ने लूटी वाह वाही
⚫ संभागीय प्रतियोगिता में 7 अक्टूबर को शामिल होंगे विजेता
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अक्टूबर। कला उत्सव में बच्चों को भारत की विराट सांस्कृतिक विविधता से जुड़ने का मौका मिलता है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्राचीन दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।
यह बात उत्कृष्ट प्राचार्य सुभाष कुमावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। सागोद रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय रतलाम में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।
प्रतियोगियों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
कला उत्सव को छह विभिन्न श्रेणियां में विभक्त किया गया है जैसे संगीत, नृत्य,वादन, नाटक कहानी, दृश्य कला। इन विधाओं में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका रीना कोठारी, ऐश्वर्या दुबे एवं रुपाली जैन द्वारा निभाई गई।प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
गायन समूह श्रेणी में मोहित राव एवं समूह, वादन एकल श्रेणी मयूर भट्ट, वादन समूह श्रेणी अंगद एवं समूह, लोक नृत्य समूह याशि एवं छवि,चित्रकला भूपेंद्र गरवाल, कहानी वाचन अवनी शर्मा सभी शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय रतलाम से विजेता रहे। एकल नृत्य श्रेणी में कुशाग्र शर्मा, एकल नाटिका में मुद्रा बेनावत सी एम राइज विनोबा उच्च माध्यमिक विद्यालय रतलाम से, गायन एकल श्रेणी में तमन्ना गहलोत शासकीय सी एम राइज मॉडल सैलाना से, त्रिआयामी मॉडल में अक्षत कसेरा शासकीय सी एम राइज उत्कृष्ट सैलाना से विजेता रहे।
संभागीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे विजेता
ये सभी प्रतिभागी आगामी 7 अक्टूबर को होने वाली संभागस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद्र पांचाल, माया मौर्य, शरद शर्मा, डॉ. ललित मेहता आदि सम्मिलित हुए।संचालन अर्चना टाक ने किया। आभार अंकिता पाल ने माना।