वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे न्यू पेंशन स्कीम निजीकरण को लेकर किया प्रदर्शन -

न्यू पेंशन स्कीम निजीकरण को लेकर किया प्रदर्शन

हरमुद्दा

रतलाम, 4 नवंबर। न्यू पेंशन स्कीम निजीकरण को लेकर  वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन रतलाम मंडल द्वारा डीजल शेड रतलाम में प्रदर्शन किया गया।

यूनियन प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष एस एस शर्मा एवं मंडल मंत्री मनोहर बारोट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

IMG_20201104_171518

कर्मचारियों का अहित कर रही है
सरकार : बारोट

श्री बारोट ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का अहित कर रही है न्यू पेंशन स्कीम में सरकार ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है उसी के चलते कर्मचारीयों रोष है जुलाई माह का डी.ए. अभी तक घोषणा नहीं की है। करोना की आड़ में सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। फेडरेशन बर्दाश्त नहीं करेगा।

कोरोना की आड़ में सरकार कर रही कर्मचारियों का शोषण : शर्मा

श्री शर्मा ने कहा कि सरकार की करनी और कथनी में बहुत फर्क है। यह कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार ने जो 10000 रुपए का जुमला दिया था उसे फेडरेशन नहीं माना सरकार को बोनस की मांग पर पूरे देश में सभी कर्मचारी एक हुए और रेल हड़ताल पर जाने की बात कही तो सरकार कर्मचारियों की ताकत देते हुए बोनस का एलान किया। यह कर्मचारियों की एकजुटता की जीत है।

IMG_20201026_114645

व्यक्त की शोक संवेदना

डीजल शेड में कार्यरत बच्चु भाई हटेला को करोना वायरस के चलते मृत्यु हो गई। उसके लिए यूनियन परिवार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की

यह थे मौजूद

प्रदर्शन के दौरान सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी, हरीश चंदवानी, ह्रदेश पांडे, डीजल शेड शाखा अध्यक्ष श्याम चरण शर्मा, सचिव एवं जे.सी. बैंक प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी, महिला समिति सचिव एवं जे सी बैंक प्रत्याशी रंजीता वैष्णव, युवा समिति के सचिव दीक्षांत पंड्या, अध्यक्ष गौरव सागते, यातायात शाखा के उपाध्यक्ष मनीष जोशी, सामान्य शाखा अध्यक्ष महेंद्र सिंह देवड़ा, सचिव पंकज पंवार, धर्म सिंह गुर्जर, निलेश मीणा, विकास मीणा, ओमप्रकाश मीणा, विजय सेमवाल, नेहाल सिंह, जितेंद्र सोनी, पीयूष शर्मा, पल्लव उपाध्याय, विजय तरवाड़ी, सुनील डागर, राजनाथ यादव, राजेश जैन एवं तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *