हायर सेकंडरी परीक्षा: बिलपांक में पकड़ाया नकलची परीक्षार्थी, 412 अनुपस्थित
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। बिलपांक में गुरुवार केंद्राध्यक्ष द्वारा नकलची परीक्षार्थी को पकड़कर प्रकरण बनाया है। जिले में नकल का तीसरा प्रकरण है। हायर सेकंडरी में दूसरा प्रकरण है। 412 परीक्षार्थी अनुपस्थित है।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने बताया कि हायर सेकंडरी परीक्षा में गुरुवार को बिलपांक में केंद्राध्यक्ष एसके भावसार ने भौतिक शास्त्र विषय में नकल करते हुए एक नकल प्रकरण बनाया है, जिसका रोल नंबर 294329351 है।
पांच विषयों की हुई परीक्षा
जिला शिक्षा कार्यालय में परीक्षा विभाग के प्रशांत शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी परीक्षा में दर्ज 11202 में से 10790 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 412 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरुवार को भौतिक, इतिहास, कृषि, व्यावसायिक अध्ययन, गृह प्रबन्धन विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों का संयुक्त संचालक उज्जैन की उप संचालक रमा नाहटे, डाइट प्राचार्य नरेंद्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौहान अन्य दलों ने निरीक्षण किया।