रोजगार मेले के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

हरमुद्दा
शाजापुर, 20 दिसंबर। युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के लिए 24 दिसंबर 2020 को शुजालपुर के जे.एन.एस.शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हो रहे रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए कलेक्टर दीनेश जैन ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर विभिन्न दायित्व सौपे हैं। रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कम्पनी के अधिकारी साक्षात्कार के लीए उपलब्ध रहेंगे।

कलेक्टर श्री जैन ने रोजगार मेले के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीशा सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है। इसी प्रकार जिला रोजगार अधिकारी जितेन्द्र सिंह निगवाल, आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक प्रतिभा जैन, जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रंबंधक अरूण राणे, आईटीआई शुजालपुर प्राचार्य एमएस कुशवाह आईटीआई प्राचार्य ओमप्रकाश सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. निदारिया, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर प्राचार्य संतोष पिपरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुषमा भदौरिया, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शुजालपुर निखत सुल्ताना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल चन्देलकर को विभिन्न दायित्व सौपे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *