प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी : युवाम का प्रशिक्षण सत्र 5 जनवरी से
हरमुद्दा
रतलाम, 4 जनवरी। प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाने वाली संस्था युवाम का नवीन प्रशिक्षण सत्र 5 जनवरी, मंगलवार से स्टेशन रोड स्थित महाराष्ट्र समाज भवन के प्रथम तल पर बने शिवाजी हाल में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा।
युवाम संचालक धर्मेंद्र मंडवारिया ने हरमुद्दा को बताया कि इस सत्र में अध्यापन का कार्य युवाम संस्थापक पारस दादा, सौरभ जैन, दानिश खान, करण शर्मा, नयन सूबेदार, पीयूष चौधरी एवं युवाम से चयनित विषय विशेष के विशेषज्ञों द्वारा करवाया जाएगा।
कोविड-19 का पालन करते हुए। दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस सत्र में शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के विभिन्न सुरक्षा उपायों का प्रयोग करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग,मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएगी। सत्र व्यवस्थापक रमेश रावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में आगामी म.प्र. पुलिस, रेलवे, बैंक, एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।