हनुवंतिया में जल महोत्सव के दौरान हादसा : पैराग्लाइडिंग गिरने से दो की मौत
🔲 दुर्घटना के संबंध में मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश
हरमुद्दा
खण्डवा 20 जनवरी। बुधवार को हनुवंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है।
अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि कंपनी केे कर्मचारी बालचंद दांगी निवासी राजगढ़ और राजस्थान पाली के निवासी गजपाल सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई।करीब डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग नीचे गिर गया। और कर्मचारी उसके नीचे दब गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
किन परिस्थितियों में हुई दुर्घटना, करेंगे जांच
एसडीएम पुनासा इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध हो तो वो उसे एसडीएम पुनासा को तत्काल उपलब्ध करा सकते है, ताकि घटना की जांच में मदद मिल सके। घटना के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी एसडीएम पुनासा को दी जा सकती है।