प्रश्‍न बैंक मंडल की वेबसाईट पर फरवरी में होगा अपलोड

हरमुद्दा

पिपलौदा, 22जनवरी। हाई स्‍कूल तथा हायरसेकेण्‍डरी स्‍कूल परीक्षा इस वर्ष ओएमआर शीट तथा उत्‍तर पुस्तिका दो प्रकार होगी। गणित विषय का प्रश्‍न पत्र सबसे आखरी में होगा। प्रत्‍येक प्रश्‍न पत्र में 50 प्रश्‍नों को हल करना होगा। सभी प्रश्‍न माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की प्रश्‍नबैंक पर आधारित होंगे। यह प्रश्‍न बैंक मंडल की वेबसाईट पर फरवरी में अपलोड की जाएगी।

विडियो कांन्‍फ्रेंसिंग में जिला शिक्षा अधिकारियों को इससे अवगत करवाया गया। परीक्षा व्‍यवस्‍था की जानकारी देते हुए बताया कि 50 प्रश्‍नों का प्रश्‍न पत्र 100 पूर्णांक का होगा। इसमें 30 प्रश्‍न वस्‍तुनिष्‍ठ होंगे, जिन्‍हें पहले आधे घंटे में ओएमआर शीट पर हल करना होगा। उसके बाद 10 प्रश्‍न 3 अंक के तथा 10 प्रश्‍न 4 अंक के होंगे। इन प्रश्‍नों को उत्‍तरपुस्तिका में हल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *