🔲 देश के विभिन्न राज्यों से। आएगी खिलाड़ियों की टीम

🔲 चार टीमों को किया जाएगा पुरस्कृत

हरमुद्दा
पिपलौदा, 22 जनवरी। नगर में सामुदायिक क्‍लब नई आबादी द्वारा 13 एवं 14 फरवरी को अखिल भारतीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। देशभर के विभिन्न राज्य और शहरों से खिलाड़ियों की दल हिस्सा लेने के लिए आएंगे।

आयोजक नरेन्‍द्र नागर (पप्‍पु) ने हरमुद्दा को बताया कि इसमें इन्‍दौर, उत्‍तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गंगानगर, नवी मुंबई, मालेगांव, प्रतापगढ़, सांवेर, मेहतवाड़ा, भोपाल, उज्‍जैन, गंधेर, देवलदी, हरसोल, उत्‍तराखंड के प्रति‍ष्ठित खिलाड़ियों की टीमें शामिल होगी।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी किया जाएगा सम्मानित

प्रतियोगिता में 4 टीमों को पुरस्‍कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्‍कार 15 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्‍कार 11 हजार रुपए, तृतीय पुरस्‍कार 7 हजार रुपए, चतुर्थ पुरस्‍कार 4 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही बेस्‍ट शुटर, बेस्‍ट नेटर व बेस्‍ट डिफेन्‍डर को 1100 रुपए का पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

खिलाड़ी के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करेगी समिति

समिति के संरक्षक रमेश परमार ने बताया कि सभी टीमों के भोजन तथा आवास की व्‍यवस्‍था आयोजन समिति द्वारा रखी गई है। सामुदायिक क्‍लब मैदान शीतलामाता मंदिर प्रांगण सैलाना रोड पर आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। समिति ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को आमंत्रित किया है तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों को प्रतियोगिता में सहभागिता का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *