नगर निकाय चुनाव संचालन समिति का हुआ गठन : रतलाम के शैलेंद्र डागा बने सदस्य, समिति के 22 सदस्यों में एक महिला को मिला स्थान

हरमुद्दा

भोपाल, 25 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय ने नगरी निकाय चुनाव संचालन के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र ने संयोजक, सह संयोजक, सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों को दायित्व सौपे है। रतलाम के पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा को सदस्य बनाया गया है।

IMG-20210125-WA0269

IMG-20210125-WA0203

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार संयोजक का दायित्व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सौंपा गया है वहीं सह संयोजक इंदौर विधायक रमेश मेंदोला और सीधी विधायक शरदेन्दु तिवारी को बनाया गया है। 15 सदस्यों में शहडोल विधायक जयसिंह मरावी, विधायक प्रदीप लारिया, बैतूल के अल्केश आर्य, कटनी के शशांक श्रीवास्तव, जबलपुर के प्रभात साहू, छिंदवाड़ा के शेषराव यादव, रीवा के वीरेंद्र गुप्ता, सतना के विनोद यादव, खंडवा के देवेंद्र वर्मा, बुरहानपुर के अतुल पटेल, सिंगरौली के कांतदेव सिंह, बालाघाट के रमेश रंगलानी, उज्जैन संभाग में उज्जैन के सोनू यादव तथा रतलाम के पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा को स्थान मिला है। 22 लोगों की समिति में केवल एक महिला को स्थान मिला है जो कि ग्वालियर की समीक्षा गुप्ता है।

यह है विशेष आमंत्रित सदस्य

विशेष आमंत्रित सदस्य में मंत्री भूपेंद्र सिंह, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, सांसद विवेक शेजवलकर हैं।

IMG_20210125_231541

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *