नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने का लोगों में जुनून, शपथ लेकर हजारों ने लिए ई प्रमाण पत्र
🔲 कलेक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र लेकर हुए खुश
🔲 फेसबुक और व्हाट्सएप पर किया शेयर
🔲 विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर जिले के रहवासी लगे रहे
हरमुद्दा
रतलाम, 27 जनवरी। नशामुक्त जन हितेषी अभियान को लेकर बुधवार को सुबह से ही आम जन काफी जागरूक रहें। नशामुक्त भारत अभियान में जुनून के साथ शपथ लेकर लोगों ने ई प्रमाण पत्र प्राप्त किए। विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए जिले के रहवासी लगे रहे।
बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर लोगों ने अपनी सक्रियता का परिचय दिया कलेक्टर गोपालचंद डाड द्वारा हस्ताक्षरित की प्रमाण पत्र लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया पर शेयर किए।
इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने काफी रुचि दिखाई। ऐसे लोग भी अभियान से जुड़े हैं, जिनके सामाजिक सरोकार काफी जुड़े हुए हैं। कई लोग इस माध्यम से जुड़ने के लिए अन्य लोगों से चर्चा करते हुए पाए गए उन से निवेदन किया कि मुझे भी नशा मुक्त भारत अभियान में शामिल कीजिए। उनके पास मेल एड्रेस नहीं होने के कारण उनको दिक्कत आ रही थी, तब ईमेल एड्रेस बनवाएं और शपथ लेकर ए प्रमाणपत्र हासिल किया। उनके चेहरे पर काफी खुशी देखी गई।
कोई प्रमाण पत्र की शेयर
हरमुद्दा के अभिभाषक, समाजसेवी, पत्रकार, व्यापारी सहित काफी पाठकों ने प्रमाण पत्र को शेयर किए। जानकारी के अनुसार जिले में 56,400 से अधिक लोगों ने नशामुक्त की शपथ ली है और प्रमाण पत्र प्राप्त किए है। उल्लेखनीय है कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 27 जनवरी की रात 12 बजे के पहले तक शपथ ले सकते हैं। उक्त ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम आज रात 12 बजे तक जारी रहेगा। ऑनलाइन शपथ हेतु लिंक :
https://pledge.mygov.in/drug-free-mp-india/