भीषण सड़क हादसा : खाटू श्याम दर्शनकर लौट रहे मध्य प्रदेश के दो परिवार, 11 की मौत, तीन की पुष्टि नहीं, 3 साल की मासूम को नहीं आई खरोच भी

🔲 ट्रेलर ने मारी कार को टक्कर, चालक हुआ फरार

🔲 मध्य प्रदेश के जीरापुर के सोनी परिवार के थे यात्री

हरमुद्दा
बुधवार, 27 जनवरी। मध्य प्रदेश की जीरापुर से दो परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए कार से गए थे। उनकी जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग टोंक के पास सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत की सूचना है, जिसमें 3 की पुष्टि नहीं हुई है। गंभीर 5 घायल का उपचार जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में चल रहा था। हादसे में एक बालिका को खरोच तक नहीं आई है।

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के मुताबिक कार सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव निवासी थे। पुलिस उपाधीक्षक चंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार सवार एक सोनी परिवार है जो कि खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन कर मंगलवार मध्य रात वापस एमपी जा रहा था।

बनास पुलिया पर हुआ हादसा

टोंक में बनास पुलिया के समीप व सदर थाना के पास पीछे से तेज गति से आए टेलर ने उनकी कार के टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार पुरुष, 2 महिला, एक बच्चा और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जबकि 3 साल की एक बच्ची के चोट नहीं आई है। पांच गंभीर घायलों में से तीन के और मरने की सूचना मिली है लेकिन अभी पुष्टि नहीं की गई है।

इनकी मौत की हुई पुष्टि

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता फूलचंद उम्र 48 साल, रामबाबू पिता फूलचंद उम्र 37 साल, ललिता पिता राधेश्याम उम्र 24 साल, नयन पिता रामबाबू उम्र 15 साल, अक्षिता पिता महेश सोनी उम्र 6 साल, अक्षय पिता दिलीप सोनी उम्र 7 साल, ममता सोनी पति दिलीप सोनी उम्र 35 साल को मौत की सूचना है। अन्य की शिनाख्त की जा रही है।

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

इधर हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर आदि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस घटना के बाद फरार हुए ट्रेलर चालाक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *