‘‘होली के रंग लोकतंत्र के संग’’ कार्यक्रम में छाया उल्लास, अवश्य करें मतदान
हरमुद्दा
रतलाम 24 मार्च। लोकतंत्र के महायज्ञ को मनाना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। युवाओ व महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। यह विचार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने पुराने कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित ’’होली के रंग लोकतंत्र के संग‘‘ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्यक्त किए। स्वीप समिति रतलाम शहर द्वारा लोकसभा निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें इस हेतु मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर राहुल घोटे भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक का मंचन
कार्यक्रम में दृष्टि वेलफेयर सोसायटी के दल द्वारा मतदान के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
जागरूक करने की शुरुआत
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर चौहान सहित उपस्थित अधिकारियों को गुलाल, रंग लगाकर रंग पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान देश का महात्यौहार, मतदान पर्व की सील भी हाथो पर लगा कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी बता कर रवाना किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।