विक्रम विश्व विद्यालय के 24 वें दीक्षांत समारोह में 5 करोड़ के परीक्षा व गोपनीय भवन का लोकार्पण 20 को

भारतरत्न मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का होगा अनावरण

हरमुद्दा
उज्जैन, 19 फरवरी। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का चौबीसवां दीक्षान्त समारोह 20 फरवरी अपराह्न 3.00 बजे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जंयती सभागार में होगा। इस मौके पर 5 करोड़ रुपए की लागत से परीक्षा एवं गोपनीय भवन का लोकार्पण होगा। भारतरत्न मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. उदय नारायण शुक्ल ने बताया समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेंगी।

प्रो. डी.पी. सिंह राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल

मुख्य अतिथि  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रो. डी.पी. सिंह होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव विधायक पारसचंद्र जैन

अन्य अतिथियों में मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अऩिल फिरोजिया तथा विधायक पारसचंद्र जैन, विक्रम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय शामिल होंगे।

अब तक 342 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

प्रो. शुक्ल के अनुसार दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 342 पहुंच गई है। इनमें स्नातक गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 34, स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 69 एवं पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता 239 शामिल हैं। आयोजन को लेकर कुलपति एवं कार्यपरिषद् के सदस्यों ने प्रबुद्धजनों को सादर आमंत्रित किया है।

विद्यार्थियों को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य

समारोह में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से आग्रह है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। अपने साथ फोटो परिचय-पत्र भी लाएं। सभी विद्यार्थी अपराह्न 2 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। दीक्षान्त समारोह में मोबाइल फोन बंद रखना होगा। बैग, ब्रीफकेस, खाद्य पदार्थ इत्यादि लाना निषिद्ध है। समारोह के समापन के बाद कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, अन्य सम्माननीय अतिथि एवं अकादमिक शोभायात्रा के प्रस्थान के बाद ही  अपना स्थान छोड़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *