🔲 सीमा अग्निहोत्री

आज के युग में कई विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े हैं, जिससे सूचना व प्रौद्योगिकी के उपयोग में तो वृद्धि हुई है, लेकिन उनके साइबर उत्पीड़न का शिकार होने की संभावना भी बढ़ गई है। इससे उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। रतलाम में इसी मुद्दे को लेकर एक नौजवान की हत्या कर दी गई। बात इतनी सी थी कि साइड से फोटो डिलीट कर दें। मगर नौबत हत्या तक पहुंच गई। ज्वलंत मुद्दे के पहलू पर कुछ जरूरी बातें। जिसके माध्यम से ऐसी अनहोनी घटना को रोका जा सकता है।

🔲 साइबर बूल्लिंग क्या है?

इसके लिए व्यक्ति को धमकाने या डराने वाले संदेश प्रेषित किए जाते हैं। कभी कभी व्यक्ति के फ़ोटो या वीडियो भी उसे परेशान करने के लिए पोस्ट किए जाते हैं।यह सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत दण्डनीय अपराध है।

🔲 साइबर बुलिंग में क्या शामिल है।

🔲 किसी के फ़ोटो व वीडियो पर आहत करने वाले कमेंट्स करना।

🔲 किसी की सहमति के बिना उसके फ़ोटो शेयर कर उसे शर्मसार करना।

🔲 किसी व्यक्ति को ऑनलाइन समूह से बाहर करना।

🔲 किसी के एकाउंट से उसका पासवर्ड चुराकर, उसकी आई डी से किसी अन्य का उत्पीड़न करना।

🔲 साइबर बूल्लिंग से कैसे सुरक्षित रहें

🔲 सर्वप्रथम अपना मजबूत पासवर्ड बनाए अर्थात अपनी जन्मतिथि, नाम,मोबाइल नंबर, या नाम के साथ जन्मतिथि से पासवर्ड ना बनाये।इन्हें हैक करना बहुत आसान होता है।

🔲 हर जगह एक ही पासवर्ड न उपयोग करें। कई बार विभिन्न पासवर्ड याद रखने से बचने के लिए व्यक्ति सभी जगह एक ही पासवर्ड का उपयोग करते हैं।ये बहुत गलत है,विशेषकर अपना जी मेल अकॉउंट का पासवर्ड बिल्कुल अलग रखें।

🔲 कुछ ऍप ऐसे होते हैं, जो आपके मोबाइल से हर चीज चुरा सकते हैं, जैसे टिक-टॉक ऍप आपके मोबाइल की गैलरी की सभी फ़ोटो, वीडियो देख सकता है, शेयर कर सकता है,आपकी लोकेशन भी पता कर सकता है।इसलिए या तो ऐसे ऍप डाऊनलोड ना करें या अपने मोबाइल में पर्सनल फ़ोटो ना रखें, जिनके सार्वजनिक होने पर आपको शर्मसार होना पड़े।

🔲 अनजान लोगों से ना जुड़े।कई लोग अपने फेसबुक फ्रेंड्स की संख्या बढ़ाने के लिए अनजान लोगों की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं। फिर यही अनजान लोग ग्रुप बना कर परेशान करते हैं।

🔲 कभी भी कोई फ़ोटो,वीडियो को अपलोड करते समय सावधान रहें। गलती से अपलोड वीडियो को डिलीट फ़ॉर आल करने के पश्चात भी उसे देखा जा सकता है।
🔲 अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल को किसी व्यक्ति को उपयोग करने के लिए नहीं दे।

🔲 अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में एंटीवायरस जरूर इंस्टॉल करें।

🔲 क्या नहीं करना है?

🔲 अपना पासवर्ड कभी किसी को नहीं बताना है।

🔲 अपना नाम,पता,फ़ोन नंबर व जन्मतिथि किसी को नहीं बताये, इससे हैकर पासवर्ड निकाल सकता है।
🔲 कभी भी सोशल मीडिया पर धार्मिक, राजनीतिक पोस्ट ना करें, न ही किसी की भावनाओं को आहत करने वाले कमेंट्स करें।

🔲 किसी भी एकाउंट में लाग इन करने के पश्चात उपयोग के बाद लाग आउट अवश्य करें।

🔲 आप स्वयं भी अपनी कोई फर्जी प्रोफाइल ना बनाये, अन्यथा आप भी लोगों को साइबर बूल्लिंग करने में मजा आएगा, और आप अपराधी बन जाएंगे।

🔲 साइबर उत्पीड़न का शिकार होने पर क्या करें।

🔲 सर्वप्रथम आप क्रोध में आकर कोई प्रतिक्रिया ना दे

🔲 यदि कोई आपको मैसेज करे कि आप अमुक राशि जीत गए हैं, आपके फ़ोन पर मैसेज मिलते ही ओके लिखें।तो आप अलर्ट रहें वरना ओके लिखते ही या ओटीपी भेजते ही आपके एकाउंट से पैसा निकल जाएगा।

🔲 आपके मोबाइल पर फ़र्जी कॉल वालों को ब्लॉक करें।

🔲 यदि कोई आपको परेशान करे तो अपने पेरेंट्स व टीचर्स को भी बताएं।

🔲 आप 112 नंबर पर डायल कर सूचना दे या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1908 पर बताएं,व cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

🔲 सीमा अग्निहोत्री
शिक्षिका, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *