पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से हडकंप : फलाहारी बाबा के आश्रम के पास की भूमि मुक्त करवाकर निगम को सौंपी, युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
अवैध कब्जे को लेकर शिवरात्रि पर हुआ था विवाद, हमले में आई थी आश्रम समिति से जुड़े व्यक्ति को आई गंभीर चोट
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मार्च। मप्र के रतलाम शहर में दीनदयालनगर थानाक्षेत्र में अमृतसागर तालाब के पास स्थित फलाहारी बाबा के आश्रम पर हुए विवाद के चलते प्रशासन व पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। आश्रम के समीप स्थित एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण को हटाकर मुक्त कराई गई जमीन नगर निगम प्रशासन को सौंप दी गई। कार्रवाई के विरोध में एक व्यक्ति ने खुद को जलाने का का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।
बुधवार को जिला प्रशासन का अमला भारी पुलिस बल के साथ फलाहारा बाबा के आश्रम के पास पहुंचा। यहां स्थित एक दरगाह के पास किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इससे नाखुश एक व्यक्ति ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। यह देख माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंतसिंह चौहान, तहसीलदार अनीता चोकोटिया सहित शहर के दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार निनामा, सहित अन्य थाना प्रभारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
शिवरात्रि पर हुआ था विवाद
ज्ञातव्य है कि, फलाहारी बाबा का आश्रम की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। उन्होंने आश्रम से जुड़े लोगों के साथ विवाद किया। शिवरात्र को इसी के मद्देनजर कतिपय लोगों द्वारा आश्रम समिति से जुड़े एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। मामला प्रशासन की जानकारी में आने पर पुलिस की मौजूदगी में सारा अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान अमृतसागर तालाब से कुछ दूरी पर स्थिति अवैध गुमटियों पर भी कार्रवाई की गई।