समाज के बीच रहकर समस्याओं को जानने ओर उनके लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है शिविर
1 min read राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
हरमुद्दा
पिपलौदा, 18 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर समस्याओं को जानने ओर उनके लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाए। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।
यह बात शकुंतला देवी विद्या निकेतन आम्बा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखण्ड उद्यानिकी अधिकारी एवं उद्यान अधीक्षक संजय निकुंज सूर्यप्रकाश शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने उपस्थित शिविरार्थियों को पेड़-पौधों की विभिन्न प्रजातियों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
सीखी गई जीवन उपयोगी बातों को यथार्थ जीवन में उतारें
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से समृद्धि आती है उन्होंने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वह शिविर के दौरान सीखी गई जीवन उपयोगी बातों को यथार्थ जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
रैली निकालकर फैलाई जागरूकता
सात दिवसीय शिविर मेंं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक विकास गोड़, प्रतीक शर्मा, सपना व्यास, राजेंद्र चौहान की निगरानी में प्रतिदिन शिविरार्थी स्वच्छता व मानव स्वास्थ्य के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, संपूर्ण शिक्षा अभियान, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान सहित बौद्धिक चर्चा से संपूर्ण ग्राम में रैली निकालकर जागरूकता फैलाई जा रही है।शिविर के विभिन्न दिवसों में प्रतिभागियों द्वारा प्रात: काल रोजाना प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर शिविर संचालन प्रद्युम्न व्यास सहित स्वयंसेवक पृथ्वीराज चौहान, कौशल, जयेश यादव, यक्षेन्द्र , हरिओम सोनी,राधा खराड़ी,कोमल शर्मा,नीलेश परमार,सोनाली शर्मा,गोविंद राठी,रितिक यादव,संदीप पाटीदार,ऋतुराज सिंह गोड़, आयुष पाटीदार, नीलेश चौधरी,आयुष पाटीदार उपस्थित थे।