संक्रमण के दौर में साहित्यकार की सकारात्मक सलाह प्रधानमंत्री को

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। भारतीय संस्कृति और संस्कृत के उदभट्ट विद्वान साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए सकारात्मक सलाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है। डॉ. चांदनीवाला का मानना है कि सामूहिक प्रार्थना में इतनी शक्ति है कि संक्रमण से निजात मिल सकती है।

कोरोना से मुक्ति हेतु एक विनम्र निवेदन

माननीय प्रधानमंत्री जी,
सादर अभिवादन।

कोरोनाकाल की आपदा से सम्पूर्ण पृथ्वी का जीवन प्रभावित है। आपके पुरुषार्थ से हम एक संग्राम तो जीत चुके हैं, दूसरा सामने है। आपके पास राजनैतिक ही नहीं, आध्यात्मिक नेतृत्व भी है, जो ईश्वर-प्रदत्त है।

मैं आपसे एक विनम्र निवेदन कर रहा हूँ। यदि देश भर के छोटे-छोटे बच्चे आने वाले रविवार को एक निश्चित् समय पर केवल दो मिनट के लिये आँखें बंद कर एक साथ प्रार्थना और ध्यान करें, तो कोरोना संकट इस पृथ्वी से हमेशा के लिये दूर चला जायेगा। [डेड़ मिनट का ध्यान और आधा मिनट की प्रार्थना।

यह कोई कल्पित विचार नहीं, गूढ़ संकल्प है। बच्चे निर्मल होते हैं, और विगत एक वर्ष सबसे अधिक मानसिक त्रास बच्चों ने ही झेला है। बच्चों की सामूहिक प्रार्थना में बड़ी भारी शक्ति है। यह प्रार्थना अवश्य सुनी जायेगी। प्रार्थना का जो प्रारूप मुझे साक्षात् हुआ है, वह अविकल दे रहा हूँ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे निवेदन पर अवश्य ही ध्यान देंगे।

सामूहिक प्रार्थना का प्रारूप

इस ब्रह्मांड में व्याप्त
सब ज्योतिर्मय सत्ताओ!
हम बच्चों की प्रार्थना सुनो।
हम आपके ही बच्चे हैं,
और कोरोना के भय से त्रस्त हैं।
हमारा बचपन बीत रहा है,
और हमारे साथ
धरती का जीवन बहुत बेचैन है।
यह विनती सुनिए,
हमें कोरोना के भय से शीघ्र मुक्त कर
मनुष्य जाति की रक्षा का वचन दीजिए।

आपका ही

मुरलीधर चाँदनीवाला
‘मधुपर्क’
7, प्रियदर्शिनी
रतलाम (मध्यप्रदेश)
457001
मोबाइल नंबर 9424869460

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *