अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम के तहत निकाली रैली, बच्चों ने लगाए नारे
हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मनाए जा रहे 45 दिवसीय ‘‘अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच‘‘ कार्यक्रम के तहत रविवार को रैली निकाली गई।
बाल दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में एडीआर. सेंटर जिला न्यायालय रतलाम में प्रभातफेरी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा पेम्पलेट व बेनर के माध्यम से नालसा एवं सालसा के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विधिक सहायता योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। रैली का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश, डीएस चौहान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हितेंद्र मिश्रा तथा अध्यक्ष अभिभाषक संघ रतलाम अध्यक्ष अभय शर्मा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान न्यायाधीश योगेंद्र त्यागी, शैलेश बतकारिया, अफजल खान, लक्ष्मण वर्मा, सीजीएम कपिल वर्मा मौजूद थे।