कोरोना धमाका : फिर एक की गई जान, धुलेंडी के दिन 79 महिला पुरुष हुए संक्रमण के शिकार
हरमुद्दा
रतलाम, 29 मार्च। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए एक व्यक्ति की जान चली गई। रविवार को लगे लॉक डाउन के बावजूद सोमवार को धुलेंडी के दिन से 79 महिला पुरुष कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। अब तक जिले में। 5378 महिला पुरुष संक्रमित हो चुके हैं। 4685 कोरोना वायरस से संक्रमित महिला पुरुष स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम की हनुमान रुंडी निवासी 74 वर्षीय कोविड पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 23 मार्च को भर्ती किया गया, उनकी मृत्यु 27 मार्च को हो गई। कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक 90 महिला पुरुषों ने कोरोना वायरस के चलते जान गवा दी है।
आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है 603 का उपचार
सोमवार को रतलाम के विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में से भी कोरोना वायरस के संक्रमित सामने आए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। 603 मरीजों का उपचार आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वही 152 की रिपोर्ट आना शेष है। 26 महिला पुरुषों को स्वस्थ होने पर सोमवार को डिस्चार्ज किया गया।