अजाक्स मनाएगा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती का पखवाड़ा : जन जागृति के सामाजिक सरोकार वाले होंगे अनेक आयोजन

🔲 अजाक्स की बैठक में पखवाड़ा मनाने का निर्णय

🔲 पखवाड़े की शुरुआत 5 अप्रैल से

हरमुद्दा
रतलाम, 3 अप्रैल। मध्य प्रदेश अजाक्स जिला शाखा रतलाम आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर के जन्मोत्सव पर पखवाड़ा मनाएगा। पखवाड़े की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी आयोजन के तहत विभिन्न सामाजिक सरोकार के आयोजन किए जाएंगे। कोविड-19 को देखते हुए “सामाजिक दूरी एवं मास्क है जरूरी ” का पालन किया जाएगा।

अजाक्स जिला शाखा के प्रचार प्रसार प्रभारी मांगीलाल चौहान ने हरमुद्दा को बताया कि यह निर्णय संगठन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी ने बताया कि प्रांतीय आह्वान के अनुसार बाबा साहब अंबेडकर का जन्मोत्सव रतलाम में पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।

बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पदाधिकारी

कार्यक्रम में 2 अप्रैल 2018 को एट्रोसिटी एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में हुए राष्ट्रीय आंदोलन में हमारे वर्ग के शहीद हुए लोगों को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि साथ ही प्रांत अध्यक्ष कंसोटिया जी की माता श्री के देहावसान पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला सचिव रमेश कटारिया ने संचालन कर आभार माना।

🔲 5 अप्रैल को गरीब बस्तियों में निशुल्क मास्क वितरण किए जाएंगे।

🔲 6 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे।

🔲 7 अप्रैल को बाबा साहब का साहित्य एवं जीवन परिचय की पुस्तक विभिन्न क्षेत्रों में वितरित की जाएगी।

🔲 8 अप्रैल को बाबा साहब के किए गए कार्यों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

🔲 9 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

🔲 10 अप्रैल को अजाक्स सदस्य एवं पदाधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच उत्कृष्ट विद्यालय सांगोद रोड पर आयोजित किया जाएगा, जहां पर 100 मीटर की दौड़ एवं गोला फेंक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

🔲 11 अप्रैल को प्रतिमा स्थल पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

🔲 12 अप्रैल को रस्सा खींच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

🔲 13 अप्रैल को महिलाओं की रस्सी कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जयंती पर होगा स्वागत, सम्मान व उद्बोधन

🔲 14 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर ढोल धमाके के साथ 51 किलो की पुष्पमाला पहनाई जाएगी एवं सामूहिक कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत होगा। उद्बोधन होगा एवं श्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

🔲 उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

🔲 15 अप्रैल को गरीबों को भोजन के पैकेट का वितरण किया जाएगा।

🔲 16 अप्रैल को मोती नगर में शाम को 6 बजे संविधान की जानकारी दी जाएगी।

🔲 17 अप्रैल को सांगोद रोड फोरलेन पर अजाक्स के गमले लगाए जाएंगे।

🔲 18 अप्रैल को गरीब बस्तियों में कॉपी व बालपन का वितरण किया जाएगा।

🔲 19 अप्रैल को पखवाड़े का समापन एवं सम्मान समारोह अंबेडकर भवन पोलो ग्राउंड पर शाम 4 बजे शुरू होगा।

यह थे मौजूद

बैठक में संरक्षक मानसिंह डामोर, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कैलाश पग्गी, उपाध्यक्ष शंभू लाल मालवीय, हरिराम जाटवा, महामंत्री अंबाराम बॉस, जिला सचिव एसएस भिड़े, रमेश कटारिया, सह सचिव कैलाश गणावा, मीडिया ऑफिसर एवं सचिव एम एल चौहान, जिला प्रवक्ता संजय भगोरा , प्रमुख सलाहकार लाखन सिंह टैगोर, लालू डोडियार, आकाश संगठन के जिलाध्यक्ष आरसी भगोरा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *