वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन व प्रस्‍थान समय में परिवर्तन -

गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन व प्रस्‍थान समय में परिवर्तन

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अप्रैल। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन व प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया गया है।

मंडल रेल प्रवक्‍ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि  यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए गाड़ी संख्‍या 05045/05046 गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका परिचालन जून के अंतिन सप्‍ताह तक किया जाना है, उसके  आगमन व प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया गया  है।

गाड़ी संख्‍या 05045 गोरखपुर ओखा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो गोरखपुर से 24 जून, 2021 तक चलेगी, वह गोरखपुर से प्रात: 05.00 बजे प्रस्‍थान कर रतलाम मंडल के मक्‍सी (06.50/06.52 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्‍जैन (08.25/08.40), नागदा (09.38/09.40) एवं रतलाम(10.20/10.30) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 03.35 बजे ओखा पहुँचेगी।

 इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 05046 ओखा गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो ओखा से 27 जून, 2021 तक चलेगी, वह ओखा से 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.05/14.15 आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन), नागदा (15.03/15.05), उज्‍जैन (16.05/16.20) एवं मक्‍सी (17.28/17.30) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 18.50 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन के परिचालन में अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *