गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस के आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन
हरमुद्दा
रतलाम, 5 अप्रैल। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस के आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05045/05046 गोरखपुर ओखा गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस जिसका परिचालन जून के अंतिन सप्ताह तक किया जाना है, उसके आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
गाड़ी संख्या 05045 गोरखपुर ओखा स्पेशल एक्सप्रेस जो गोरखपुर से 24 जून, 2021 तक चलेगी, वह गोरखपुर से प्रात: 05.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के मक्सी (06.50/06.52 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (08.25/08.40), नागदा (09.38/09.40) एवं रतलाम(10.20/10.30) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 03.35 बजे ओखा पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046 ओखा गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो ओखा से 27 जून, 2021 तक चलेगी, वह ओखा से 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.05/14.15 आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन), नागदा (15.03/15.05), उज्जैन (16.05/16.20) एवं मक्सी (17.28/17.30) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 18.50 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन के परिचालन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।